पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक करेगें प्रदर्शन स्कूलों में रहेगा तालाबंदी.......


 


पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक करेगें प्रदर्शन स्कूलों में रहेगा तालाबंदी.......


लखनऊ - उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में 21 जनवरी को तालाबंदी रहेगी पुरानी पेंशन की, बहाली को लेकर शिक्षक सरकार से नाराज चल रहे हैं, 21 जनवरी को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक स्कूल बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे, यह प्रदर्शन 12 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित प्राथमिक शिक्षक मंगलवार को एक साथ अवकाश पर रहेंगें। शिक्षकों ने शिक्षा भवन पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने का एलान किया है। मागें नहीं मान रही सरकार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों ने इससे पहले सरकार को अलग - अलग समय पर ज्ञापन भी दिया, 5 सितंबर को शिक्षक सम्मान दिवस के तौर पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया 21 नवंबर को शिक्षकों का बड़ा प्रदर्शन राजधानी लखनऊ में हुआ लगा तार धरना प्रदर्शन के बावजूद सरकार ने हमारी मांगों पर विचार नहीं किया है। ऐसे में सामूहिक अवकाश का फैसला किया गया है।


दीपक कुमार की रिपोर्ट