PM आवास की किस्तें न आने से  लाभार्थी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर


 


PM आवास की किस्तें न आने से  लाभार्थी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर।


रायबरेली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर घर को छत उपलब्ध कराए जाने का सपना साकार होने की बजाय चकनाचूर होता नजर नहीं आ रहा है, नगर पंचायत महराजगंज में सालों से बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास की दूसरी व तीसरी किस्त डूडा विभाग की लापरवाही के चलते लाभार्थियों के बैंक खातों तक नहीं मिल पा रही है। जिसको लेकर लाभार्थियों का सरकार और डूडा विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है।
आपको बता दें कि, रायबरेली की नगर पंचायत महराजगंज में लगभग 90 व्यक्तियों की दूसरी व तीसरी किस्त ना मिल पाने के कारण लाभार्थी हैरान व परेशान हैं, मन में प्रधानमंत्री आवास का सपना संजोये बैठे लाभार्थियों ने पहली किस्त पाकर दीवार तो किसी तरह खड़ी कर दी लेकिन अभी तक छत नहीं डल पाई है, जिसके चलते इस भीषण ठंड में लाभार्थी दीवार पर प्लास्टिक की त्रिपाल तानकर ठंड में ठिठुर रहे हैं।
जिनका पुरसाहाल जानने वाला कोई नहीं है।
लाभार्थियों का कहना है कि, यदि जल्द ही दूसरी व तीसरी किस्त ना भेजी गई तो हम सभी लोग जिलाधिकारी सुभ्रा सक्सेना के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
मामले में डूडा विभाग के परियोजना अधिकारी अमित कुमार का कहना है कि, लंबी प्रक्रिया के चलते धन आवंटित नहीं हो पा रहा है जल्द ही धन का आवंटन किया जाएगा।


त्रिलोकी नाथ
 अमावां रायबरेली