लालगंज रायबरेली लालगंज ब्लाक के गेगासो ग्राम सभा में बने मिनी सचिवालय में ध्वजारोहण ना होने से ग्रामीणों में खासकर युवाओं में भारी आक्रोश देखने को मिला पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि जब से देश में संविधान लागू हुआ है तब से लेकर हमेशा से ध्वजारोहण होता आया है जब से निर्वाचित प्रधान उर्मिला शुक्ला का आकस्मिक निधन हुआ उसके बाद से ग्राम सभा सचिवालय में न किसी प्रकार की सफाई गंदगी का अंबार लगा हुआ है और कार्यवाहक प्रधान ने भी उधर कोई ध्यान नहीं दिया जब से बसता जमा हुआ है तब से सारा कार्य ग्राम विकास अधिकारी विकास सिंह की देखरेख में हो रहा है और विकास सिंह पंचायत भवन के आसपास दिखाई भी नहीं देते 2:00 बजे तक ग्रामीण इंतजार करते रहे कि उनके गांव मिनी सचिवालय में ध्वजारोहण होगा ग्राम विकास अधिकारी का फोन लगाते रहे लेकिन फोन से संपर्क नहीं हो पाया और ग्रामीणों को मायूस होकर लौटना पड़ा इससे गांव के युवा और बुजुर्ग काफी आक्रोशित रहे जबकि ग्रामीणों ने बताया कि लालगंज ब्लाक में जगह 100 ग्राम सभा गंगा ग्राम के नाम से घोषित हो चुका है फिर भी चाहे सचिवालय हो चाहे प्राथमिक विद्यालय हो सफाई ना के बराबर दिखाई देती है गंदगी का अंबार लगा हुआ है ग्रामीणों ने आदरणीय मुख्यमंत्री जी से गुहार लगाई है कि ग्राम विकास की मनमानी आखिर कितने दिन चलेगी और यह ध्वजारोहण ना होने से सरासर संविधान का अपमान है ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है और गांव के चारों तरफ चर्चा है कि आखिर ग्राम सभा में ध्वजारोहण क्यों नहीं हुआ।
सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता