रायबरेली: ब्लाक संसाधन केन्द्र अमावां में पाँच दिवसीय "NISHTHA" प्रशिक्षण के प्रथम चक्र का शुभारंभ "आकर्षक, सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित माहौल में खंड शिक्षा अधिकारी अमावां वीरेंद्र कुमार कनौजिया के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
आपको बता दें कि, शुभारंभ के अवसर पर बी.ई.ओ. एवं सभी प्रशिक्षुओं का स्वागत रीतेश कुमार ने करते हुए सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से पाँच दिवसीय प्रशिक्षण में "तन और मन" दोनों से प्रशिक्षण कक्ष में बैठने की अपील की।
निष्ठा प्रोग्राम" की रुपरेखा पर डॉ. शिल्पी वर्मा ने प्रकाश डालते हुए विद्यालय के समस्त शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए इस राष्ट्रीय पहल से सभी को अवगत कराया।
अपने उद्बोधन में बी.ई.ओ. ने कहा कि, सीखने एवं सिखाने की प्रक्रिया, जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया है। एक शिक्षक को कभी भी इससे इंकार नहीं करना चाहिये, अपने जीवन में जो निरंतर सीखने के लिए तत्पर रहता है वही अपने आपको समय के साथ अपने कार्यक्षेत्र ने स्थापित कर पाता है। उन्होंने विकास खण्ड क्षेत्र के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से इस "निष्ठा" प्रशिक्षण को पूरी "निष्ठा" के साथ लेने की अपेक्षा की। ताकि, विद्यालय में अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का "निष्ठा" के साथ निर्वाहन कर सकें।
इस अवसर पर सलाउद्दीन अंसारी , नीरज कुमार UPS बल्ला, शिवप्रसाद एवं प्रमेश शर्मा विकास क्षेत्र राही से एवं शिप्रा मिश्रा विकास क्षेत्र गौरा के साथ ही विकास क्षेत्र अमावां के विभिन्न विद्यालयों से बुलाये गए प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
त्रिलोकी नाथ
अमावां रायबरेली