निकाला गया पैदल मार्च

 


निकाला गया पैदल मार्च



शिवगढ़/रायबरेली: शिवगढ़ ब्लॉक प्रांगण में दोपहर एक बजे रिमझिम बारिश के बीच भाजपाइयों एवं क्षेत्र के युवाओं ने  नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली।
      विदित हो कि, शिवगढ़ के ब्लॉक प्रांगण में जहां एक तरफ मूसलाधार बरसात चालू थी तो वहीं नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में क्षेत्र के युवाओं ने भारी संख्या में एकत्र होकर पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च में भारी संख्या में युवा मौजूद रहे। युवा हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर एक दूसरे से कदम मिलाकर चलते हुए राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारे लगा रहे थे। देश को बचाना है सीएए के साथ आना है, भारत माता की जय, वंदे मातरम् बरसात में पैदल मार्च कर रहे युवकों द्वारा लगाए जा रहे नारों से पूरा  क्षेत्र में देश भक्ति सा माहौल बन गया। जहां एक तरफ पानी बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा था तो वहीं युवक जोर शोर से नारेबाजी कर रहे थे। 
     जिसको देखते हुए भवानीगढ़ चौराहे पर भारी संख्या में लोग छाता लेकर पहुंच गए, करीब आधे घण्टे तक बांदा-बहराइच पर स्थित भवानीगढ़ गोल चौराहे पर बरसात में मौजूद हुजूम भारत माता के जयकारे लगा रहा था। सभी नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में नारे लगा रहे थे।
       इस मौके पर दिनेश सिंह, रविंद्र कुमार शर्मा,विपिन सिंह, कमल किशोर रावत, रामेश्वर सिंह ,शशी सिंह भदौरिया, रमेश अवस्थी, नीरज शुक्ला, पंकज मिश्रा, रतीपाल रावत, राजाराम लोधी रवींद्र शर्मा,नौशाद मंसूरी,साबिर अली ,आमिर खान, वीरेंद्र सिंह, राम अवध वर्मा, सहित भारी संख्या में क्षेत्र के युवा मौजूद रहे।