नववर्ष में बच्चों ने ली शपथ अपने व्यक्तित्व को निखारेगे और बुरे तत्वों से दूर रहेंगे
जगतपुर (रायबरेली)
प्रधानाचार्य ने छात्र
छात्राओं को दी नववर्ष की बधाई और खिलाये सभी को लड्डू।विकास क्षेत्र के इंटर कॉलेज शंकरपुर में नववर्ष की बेला पर
प्रधानाचार्य देवीशंकर वर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को लड्डू खिलाया।साथ ही अपने आशीष वचन में कहा नववर्ष सभी के लिए उत्साह और उपलब्धियों भरा हो।उन्होंने सभी बच्चों को शपथ दिलाई की जो कुछ भी बुरी आदत बुरी संगत,आदितत्व जो छात्र-छात्राओं के भावी व्यक्तित्व और चरित्र को प्रभावित करते हैं,मानसिक विकार उत्पन्न करते है।वो हानिकारक है उन्हें आज सभी छोड़ेंगे।सभी बच्चों ने शपथ ग्रहण की।इसी क्रम में समस्त स्टाफ को डायरी और कैलेंडर,पेन दिया गया इसके बाद वॉलीबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें एनसीसी के बच्चे और स्काउट के बच्चों ने टीम बनाकर मैच खेला। इस मौके पर जितेंद्र भदोरिया,अभिनेश सिंह, कमलाकांत त्रिपाठी, अमिताभ,सर्वेश,उदयभान, वीरेंद्र मौजूद रहे।
मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता