मानसिक दबाव में आकर एडीओ पंचायत अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की....
लखीमपुर खीरी- बेहजम नीमगांव थाना क्षेत्र के गौहरपुर निवासी, रामचंद्र गौतम वर्तमान समय में, एडीओ पंचायत बेहजम के पद पर तैनात थे। काफी समय से उच्च अधिकारियों के मानसिक दबाव में आकर, अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटनास्थल पर पहुंचे डीएम और एसपी जानकारी लेते हुए। तथा सैकड़ों की संख्या में लोगों का मजमा लगा।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर