लखनऊ घंटाघर की तर्ज पर गोमतीनगर की महिलाओं ने भी सरकार के विरूद्ध छेड़ी मुहिम



 


लखनऊ घंटाघर की तर्ज पर गोमतीनगर की महिलाओं ने भी सरकार के विरूद्ध छेड़ी मुहिम


लखनऊ । लखनऊ गोमतीनगर में घंटाघर की तर्ज पर महिलाओं ने नागरिक संशोधन कानून और एन आर सी के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से धरना देकर अपनी आवाज को बुलंद किया लखनऊ गोमतीनगर उजरियांव स्थित गंज शहीद कब्रिस्तान के पास कल शाम से ही महिलाओं का जमावड़ा शुरू हो गया, जैसे ही इसकी भनक पुलिस प्रशासन को लगी उन्होंने महिलाओं से बदसलूकी कि और उनको वहां से उठने को कहा महिलाओं के मना करने पर पुलिस ने महिलाओं द्वारा निजी टेंट को उखड़कर हटा दिया और अपने साथ ले गई, उसके बावजूद भी महिलाओं ने खुले आसमान के नीचे रातभर बैठी रहीं और विरोध प्रदर्शन जारी रखा रातभर बिना टेंट के महिलाओं और बच्चियों ने शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन किया और आज दिनांक 21 जनवरी दोपहर के वक्त सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एकत्र होकर धरने पर बैठी नागरिक संसोधन कानून और एन आर सी के खिलाफ नारे लगाकर विरोध जाहिर करती नजर आ रही हैं ।
अब सवाल ये उठता है कि प्रशासन की माने तो ये प्रदर्शन अवैध है क्योंकि धारा 144 लागू है लेकिन सवाल ये भी उठता है कि धारा 144 क्यों लगाई गई, साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शांतिपूर्ण ढंग से संविधान के अन्तर्गत यदि जनता आवाज उठाती है तो संविधान के अनुसार जनता को अपनी बात अपनी आवाज उठाने का हक हिंदुस्तान का संविधान देता है ।


रिपोर्ट @आफाक अहमद मंसूरी