क्राइम ब्रांच ने वाहन चोरों के गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया तीन फरार.


 


क्राइम ब्रांच ने वाहन चोरों के गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया तीन फरार.....


प्रयागराज- क्राइम ब्रांच और कीडगंज पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह, के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी सैदाबाद के एक गैरेज से की गई। गैरेज में चोरी के वाहनों के पार्ट्स खोले जा रहे थे। हाल कि पुलिस की छापेमारी के दौरान 3 आरोपित फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। मौके से वाहनों के पार्ट्स को पुलिस ने जप्त कर लिया है। 
चोरी के वाहनों को सैदाबाद के गैरेज में खोला जा रहा था,
क्राइम ब्रांच के याकूब अहमद को मंगलवार की रात, में मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के वाहनों को साहिबाबाद के गैरेज में खोला जा रहा है। इस पर क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक श्रवण कुमार, निगम ने याकूब अहमद मनीष सिंह पुष्पेंद्र और कीडगंज पुलिस के साथ साहिबाबाद के जनता गैरेज में छापेमारी की, जब पुलिस वहां पहुंची तो चोरों की बोलेरो गाड़ियां खोली जा रही थी। वहां मौजूद अशफाक निवासी भोपतपुर थरवई विकास गुप्ता निवासी कृष्णा नगर कीड़गंज और जितेंद्र पाल निवासी कोखराज कौशांबी, को क्राइम ब्रांच और पुलिस ने पकड़ लिया। 
तीन मौके से हुए फरार, पुलिस कर रही तलाश, हाल कि मौके से कीडगंज निवासी सरगना कौशल गुप्ता प्रतापगढ़ का अली और जौनपुर का इरफान मौके से भाग  गए। पुलिस ने पांच बोलोरो चार इंजन तीन चेचिस बरामद की, पुलिस के अनुसार इनमें एक बोलेरो 29 दिसंबर की रात कीड़गंज में बैरहना रेलवे क्रॉसिंग से चोरी की गई थी। बोलेरो हरिद्वार से आए, एक महंत की थी पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सरगना कौशल गुप्ता है वही गाड़ियां कहां से कब चुराना है। और किसे बेचना है, तय कर्ता था इरफान और अशफाक चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स खोलकर, अदला बदली करते थे। इसके बाद चोरी की गाड़ियां बेच दी जाती थी। सरगना समेत फरार तीन वाहन चोरों की तलाश की जा रही है।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर