कोई भी पिता अपनी लड़की की शादी इस गांव के लड़के के साथ करने को तैयार नहीं
चुनाव के समय मौजूदा विधायक भी विकास का वादा करके कर रहे हैं वादा खिलाफी
महराजगंज/रायबरेली: एक तरफ जहां केंद्र व प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण अंचल में रह रहे लोगों की सुविधा के मद्देनजर गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शहर से जोड़ने की कवायद में लगी हुई है तो, वहीं महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के बरहुवा ग्राम सभा का गोदरिया गांव आज भी आजादी के 72 वर्ष बीत जाने के बाद भी आजाद नहीं हुआ। यह सुनकर आपको आश्चर्य तो जरुर हो रहा होगा लेकिन यहां की यह हकीकत है। गोदरिया गांव आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यहां की आबोहवा, सड़क बिजली पानी तथा संसाधन देख आप यह अनुमान लगाने में जरा भी गुरेज नहीं करेंगे कि, यहां रहने वाले लोग आज भी 72 वर्ष पहले की ही जिंदगी जी रहे हैं।