गुरु और शिष्य की मर्यादा को शर्मसार कर दिया.....
मैनुरी- उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में इश्क का परवाना इतना चढ गया कि गुरु और शिष्य की मर्यादा को शर्मसार कर दिया, छात्र और शिक्षक की मोहब्बत के चर्चे होने लगे दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाई थी। लेकिन उनके रास्ते में परिजन ही बाधा बन रहे थे। आपको बता दें कि यह पूरा मामला जनपद फिरोजाबाद के सटे हुए गांव का है। करहल थाना क्षेत्र के ग्राम दुबई निवासी अंकित यादव अपने ही घर पर कोचिंग सेंटर चलाता था, जहां पर ग्राम बजेला निवासी, कक्षा 10 की छात्रा 2 साल से कोचिंग पढ़ने आ रही थी, लेकिन गुरु और छात्रा में धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग व्याप्त हो गया। जिसकी चर्चा आस-पास के गांव में होने लगी थी, प्रेम प्रसंग की छात्रा के पिता को लग गई, इससे उसकी पढ़ाई उन्होंने बंद करा दी लेकिन दोनों का प्रेम प्रसंग चलता रहा पिता द्वारा कई बार छात्रा को धमकाया और डराया गया, फिर भी उसने अपने प्रेमी को नहीं छोड़ा छात्रा ने आरोप लगाते हुए, कहा कि उसके पिता उसे जान से मारने की षड्यंत्र रच रहे हैं। तो पिता की दहलीज नाघ कर छात्रा अपने प्रेमी के घर पहुंच गई, छात्रा और उसका प्रेमी दोनों डीएम और एसपी के द्वार पहुंच गए, वहीं एसपी ने बताया कि मेरे पास एक लड़की और एक लड़का आए हैं, आपस में शादी करना चाहते हैं, यदि शादी नहीं होती है तो हम दोनों आत्महत्या कर लेंगे, की धमकी दे रहे हैं, वही युवक का आरोप है, कि हम दोनों के पीछे लड़की का पिता लगा हुआ है। और मौत के घाट उतार देने की धमकी दे रहा है। पुलिस अधीक्षक ने प्रेमी प्रेमिका की बात सुनी और महिला थाना अध्यक्ष को सुरक्षा प्रदान करते हुए, मामले की जांच करने के लिए आदेश दे दिए हैं, एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दे दिया है। महिला थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों प्रेम विवाह करना चाहते हैं, दोनों अपने को बालीक बता रहे हैं, यह दोनों बालिक हैं, तो उनकी शादी करा कर उन्हें सुरक्षा दिया जाएगा। यदि वे नाबालिक हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
दीपक कुमार की रिपोर्ट