घर में घुसकर नाबालिक लड़की से की छेड़छाड़


 


घर में घुसकर नाबालिक लड़की से की छेड़छाड़


जहानाबाद/फतेहपुर.... कस्बे के ही एक मोहल्ले में एक दबंग आदमी घर में घुसकर नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी किया और विरोध करने पर मां बेटी को जमकर मारा पीटा प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला अरगल बेहनौटा के रहने वाली सुमन खातून पत्नी नफीस ने थाना जहानाबाद में लिखित तहरीर दिया कि कस्बे के ही मोहल्ला रज्यौड़ा का दबंग आदमी इमरान पुत्र रमजान जो गुंडा किस्म का आदमी है आए दिन हमारे घर के सामने चक्कर लगाता रहता है और बीते दिन मौका पाकर घर के अंदर घुस आया तथा मेरी नाबालिग पुत्री से छेड़छाड़ करने लगा पुत्री ने शोर मचाया तो मैं दौड़कर देखा मेरी पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर रहा है तब हम मां बेटी दोनों लोगों ने इसका विरोध किया तो उक्त आदमी मुझे और मेरी पुत्री को जमकर मारा-पीटा मारने पीटने के बाद उक्त आदमी मौका देख कर भाग गया और जाते-जाते धमकी भी दिया कि हमसे तुम बच नहीं पाओगी सुमन खातून ने बताया कि मेरे पति व पुत्र गुजरात में रहकर नौकरी करते हैं इस कारण हम और हमारी पुत्रियां घर पर अकेले रहती हैं इसी का नाजायज फायदा उठाने की कोशिश करता है इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी उपाध्याय ने बताया कि तहरीर मिली है कार्रवाई कर उक्त आदमी को जेल भेजा जाएगा और कोई भी गुंडागर्दी नहीं कार पाएगा बताते चलें कि यूपी में योगी सरकार ने महिलाओं एवं छात्राओं के लिए सुरक्षा के विशेष  प्रबंध भी करती है फिर भी लोग कानून को मजाक बनाकर रख दिया है और खुलेआम घर में घुसकर छेड़छाड़ करने से बाज नहीं आते हैं।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता