गरीबों की सेवा सबसे पुनीत कार्य


 


गरीबों की सेवा सबसे पुनीत कार्य


सरेनी,रायबरेली में बुधवार को कांग्रेस के युवा नेता व समाजसेवी  अजय सिंह एडवोकेट ने 500 जरूरत मंदो को बाटे कम्बल । कम्बल वितरण के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गरीबों की सेवा सबसे पुनीत कार्य , मेरा लक्ष्य रहता है कि मै अपने संसाधनों से हर दिन  यथा संभव गरीबों की किसी ना किसी तरह मदद कर सकू । मेरा यह प्रयास है कि छेत्र का कोई भी व्यक्ति रात को संसाधनों के आभाव में  अलाव ताप कर ना काटे ।इस मौके पर छेत्र के हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


दीपक कुमार जगतपुर सवांददाता