दो प्रधान, सात बीडीसी व 186 सदस्यों के लिए नामांकन आज से


दो प्रधान, सात बीडीसी व 186 सदस्यों के लिए नामांकन आज से।


रायबरेली। जिले की ग्राम पंचायतों में रिक्त प्रधानों के दो, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सात और ग्राम पंचायत सदस्यों के 186 पदों को भरने के लिए चुनाव प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू हो रही है। 23 व 24 जनवरी को नामांकनपत्र जमा सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर जमा होंगे। नामांकन प्रक्रिया के लिए तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। सभी आरओ और एआरओ को सुबह से प्रक्रिया शुरू कराने के आदेश दिए गए हैं। सुरक्षा के भी खास बंदोबस्त किए गए हैं। लालगंज में गेगासों और सलोन में सिरसिरा में प्रधान का रिक्त है। इसके अलावा बीडीसी के सात पद खाली हैं। राही, सतांव, अमावां, हरचंदपुर, लालगंज, सरेनी, खीरों, डलमऊ, दीनशाहगौरा, ऊंचाहार, रोहनिया, जगतपुर, सलोन, छतोह, डीह, महाराजगंज, शिवगढ़ आदि ब्लॉकों में ग्राम पंचायत सदस्यों के 186 पद भी रिक्त हैं।
इन पदों को भरने के लिए चुनाव प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू हो रही है। 
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) आरके शुक्ला ने बताया कि बताया कि नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का काम 23 व 24 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 27 जनवरी और नाम वापस 28 जनवरी को होने के बाद इसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। 
03 फरवरी को मतदान के बाद 05 फरवरी को संबंधित ब्लॉक मुख्यालयों पर मतगणना होगी। चुनाव के लिए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफीसरों को समय से अपने अपने ब्लॉकों में पहुंचकर चुनाव की प्रक्रिया शुरू कराने के आदेश दिए गए हैं। नामांकन के दौरान पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है।


त्रिलोकी नाथ
 अमावां रायबरेली