दो कुंतल गौ मांस के साथ पकड़ा गया गोवंश का हत्यारा
प्रदेश के मुखिया के सख्त आदेश के बावजूद अपराधी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं अब इसको पुलिस की मिलीभगत से चल रहा जरायम कहा जाए या फिर अपराधियों के बुलंद हौसले की अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है इसी क्रम में आज जहानाबाद पुलिस के कार्यवाहक थाना प्रभारी आनंद भदौरिया को एक बड़ी सफलता तब हासिल हुई जब वे प्रातः काल की गश्त पर थे तभी मुखबिर ने उनको सूचना दी की शहीद माल्टा इंटर कॉलेज के पीछे जंगलों में कुछ लोग गोवंश की हत्या करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं तथा गौ मांस मांस की बिक्री कर रहे हैं प्रभारी इंचार्ज आनंद भदौरिया ने योजना बनाकर दो टीमों का गठन किया जिसमें एक टीम का नेतृत्व वह खुद कर रहे थे तो दूसरी टीम का नेतृत्व कस्बा इंचार्ज विवेक कुमार यादव कर रहे थे मौके पर पहुंचकर नफीस पुत्र चांद तारा निवासी राजेवड़ा, बंबा ऊपर, कोड़ा जहानाबाद को मौके से गौ मांस एक तराजू, लकड़ी का गुटका 2 वजन करने वाले बांट तथा दो चाकू एवं गोकशी से संबंधित सामान के साथ साथ टीवीएस मोटरसाइकिल संख्या यूपी78 एन9320 एवं डिस्कवर मोटरसाइकिल संख्या यूपी71एके6592 के साथ गिरफ्तार कर लिया मौसम और अंधेरे का फायदा उठाते हुए सात लोग मौके से फरार हो गए जिनके नाम क्रमशः राकेश बनिया पुत्र पन्ना मलिकपुर जहानाबाद फतेहपुर, बबलू पुत्र रियाज, कब्लू पुत्र बफाती, शाहरुख पुत्र फैयाज, अलादीन पुत्र रहमतुल्लाह, राजा उर्फ ख्वाजा पुत्र मुख्तार, निवासी गण रजउड़ा, कोड़ा जहानाबाद, फतेहपुर जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है कार्यवाहक थाना प्रभारी आनंद भदौरिया ने पत्रकारों के पूछने पर बताया कि क्षेत्र में गोकशी के साथ-साथ किसी भी प्रकार का गैर कानूनी कार्य नहीं होने दिया जाएगा गैरकानूनी कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता