दबंगों ने गिराई दीवाल किया तांडव
रायबरेली ब्यूरो
रायबरेली मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मैंनूपुर में डायल 112 पुलिस 1742 की सरपरस्ती में दबंगों का कहर गाँव के दबंगों ने पहले गिराई दीवाल रोकने गए लोगों को बुरी तरह से पीटा जिसमे एक किशोरी गंभीर रूप से घायल जबरन रास्ता लेने को लेकर हुआ था विवाद कल इस मामले में लेखपाल भी गए थे नाप करने गए थे पीड़ितों ने लेखपाल पर भी लागये दबंगों से मिले होने का आरोप।