बेटे ने बढ़ाया मान ग्राम पंचायत ने किया सम्मान


बेटे ने बढ़ाया मान ग्राम पंचायत ने किया सम्मान....


रायबरेली - त्रिपुला  कस्बा के आदर्श ग्राम पंचायत डिडौली के लाल ने रचा, इतिहास वर्ष 2019- 20 मे नेट परीक्षा पास कर ग्राम पंचायत का मान बढ़ाया और दूसरे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने। किसान परिवार के सौभाग्य सिंह पुत्र श्रवण कुमार बचपन से ही मेधावी रहे हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी सौभाग्य सिंह ने धैर्य नहीं खोया। और कठिन परिश्रम कर, अपने लक्ष्य को हासिल किया। सौभाग्य सिंह की सफलता की सूचना मिलते ही, ग्राम पंचायत में खुशी की लहर दौड़ गई। खुशी के इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार सिंह ने सौभाग्य सिंह को मिठाई, खिलाकर बधाई दी, एवं ग्राम प्रधान पूनम सिंह बाहर होने के कारण फोन पर बधाई दी। इस अवसर पर संत राम चौधरी, राम गोपाल चौधरी, देशराज चौधरी, शिवम चौधरी, उमानाथ सिंह शुभम आदि लोग मौजूद रहे।


दीपक कुमार✍
जगतपुर सवांददाता