अमरेश चले पूर्वजों की राह पर,निर्माण कराया पंचायत भवन का 


 


अमरेश चले पूर्वजों की राह पर,निर्माण कराया पंचायत भवन का 


जगतपुर (रायबरेली) 
 जी हां हम बात कर रहे हैं जगतपुर विकास खंड के  हरदी टीकर गांव की जहां के प्रधान ने गाँव में पंचायत भवन का निर्माण कराकर ग्रामीणों की उमंगो और जरूरतों को पंख देने का कार्य किया है। यही नहीं इनके पिता और माता भी राजनीति से जुड़े रहे, और अपने कार्यकाल में कई विकास के कार्य स्कूल,अस्पताल सहित कार्य किये । इसी क्रम में अमरेश सिंह ने भी इस गति के पहियों को रुकने नहीं दिया और लगातार सड़क,गलियारे, खड़ंजा और ऐसे ही विकास कार्यों जनता के  विकास संबंधी कार्यो में जुटे रहते हैं । उसी का एक उदाहरण आज प्रस्तुत किया।
पंचायत भवन हरदी टीकर का खंड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह ने लोकार्पण किया ।इस मौके पर श्रवण कुमार श्रीवास्तव, संदीप पांडे, रिजवान अहमद,ग्राम पंचायत अधिकारी अनंत बहादुर सिंह,अवर अभियंता रमेश चंद्र मौर्य, खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत में हुए कार्यों व पंचायत भवन की सराहना की सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्यों को ग्राम पंचायत के लोगों से पूछा व पंचायत भवन हुआ ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की सराहना की ग्राम प्रधान अमरेश सिंह ने सभी का स्वागत हुआ आभार प्रकट किया कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण सिंह पूर्व प्रधान ने किया इस मौके पर सूर्यपाल दीक्षित,अरविंद तिवारी, जगदीश यादव,जगतपाल सिंह चौहान,राम रतन सिंह, भूपेंद्र सिंह,रतीपाल पूर्व प्रधान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे वह गांव पंचायत के ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद  रहे।सभी ने खुशी जाहिर की।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता