अजय कश्यप ज्ञान के माहिर है....


 


अजय कश्यप ज्ञान के माहिर है....


लखनऊ - आज 2020 नव वर्ष ने एक नाम है साधु वाद में मस्त, तेजतर्रार कर्मठ, अजय कश्यप फार्मेसिस्ट, डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी, सिविल चिकित्सालय लखनऊ का मान सम्मान वहां के वरिष्ठ चिकित्सकों में है। और डॉक्टर मनीषा लाल वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, शल्यक डॉo एसo डीo राठौर वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रवीण प्रधान वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर संतोष यादव वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर राजेश कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, उनको औषधियों के ज्ञान कि वजह से मानते हैं। क्योंकि कश्यप उनके पर्चे पर लिखी, दवाओं को ठीक से पढ़ लेते हैं। और मरीजों को वही दवा मुहैया कराते हैं।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर