वृद्ध पहुँची न्याय की गुहार लगाने कलेक्टर दरबार
रायबरेली ब्यूरों
राही ब्लाक के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नौरंदी के पुरवा मजरे रूस्तमपुर की रहने वाली 55 वर्षीय विकलांग वृद्धा बैशाखियों के सहारे अपने 20 वर्षीय लड़के के साथ विपक्षियों द्वारा पीड़िता की जमीन पर जबरन धोखे से जमीन लिखवा लेने की शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुँची डीएम से न्याय की गुहार लगाई पीड़िता इससे पहले भी संबंधित अधिकारियों वह संबंधित थाने में मामले की शिकायत लेकर गई थी पर कहीं भी कोई कार्यवाही ना हुई वहीं पीड़िता द्वारा जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए पूरे मामले से अवगत करवाया। दरअसल राम लखन पुत्र भगवती निवासी ग्राम नवरंदी का पुरवा मजरे रुस्तमपुर थाना मिल एरिया की रहने वाली है वहीं विपक्षी रामस्वरूप पुत्र राम अवतार, कौशल पुत्र रामस्वरूप अंकित पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम नौरंदी का पुरवा मजरे रुस्तमपुर के रहने वाले हैं। जो पीड़िता की भूमिधरी जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम करवा लिए हैं जो कि पीड़िता की भूमिधरी जमीन है ।जिसका बैनामा 8 अगस्त 2018 को हुआ था वही विपक्षियों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है जबकि उनका प्लाट उक्त प्लाट से ढाई सौ मीटर दूर है वहीं पीड़िता ने उक्त तहरीर में सभी विपक्षी गणों के विरुद्ध थाना मिल एरिया में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन इस मामले पर पुलिस द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई ।वहीं विपक्षी गण दबंग है जिसके बल पर सड़क की ओर अपना कब्जा करना चाहते हैं जबकि उनका कब्जा सड़क से ढाई सौ मीटर दूर है। विकलांग पीड़िता के परिजनों व विकलांग को आए दिन मारपीट करते रहते हैं और जान से मारने की धमकी भी देते रहते हैं पीड़िता का कहना है अपने उक्त बैनामे की जमीन में सिंचाई हेतु ट्यूबवेल लगवाना चाहता है लेकिन विपक्षी दलों द्वारा लगवाने नहीं दिया जा रहा है ऐसी दशा में न्याय हेतु हल्का लेखपाल व पुलिस बल के साथ मौके पर जांच कराते हुए प्रार्थी का हिस्सा नाप कराकर दिलाया जाए।
मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता