स्वर्गीय सूबेदार जगेश्वर सिंह जूदेव प्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2019 के पहले सेमीफाइनल में जोरदार कांटे का मुकाबला हुआ सद्भावना स्पोर्टिंग क्लब गोरखपुर बनाम डीएफए कानपुर के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला हुआ पहले हाफ तक दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं कर सकी काफी कांटे का मुकाबला हुआ इसी तरह दूसरे हाफ में भी कांटे का मुकाबला रहा मैच के 63 मिनट में सद्भावना स्पोर्टिंग क्लब गोरखपुर के खिलाड़ी अनस ने मैच के 63 में मिनट में अपनी टीम की ओर से पहला गोल दागा और अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई मैच के 78 मिनट में राजन ने दूसरा गोल कर मैच को निर्णायक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया इस प्रकार से सद्भावना स्पोर्टिंग क्लब ने गोला गोकरण नाथ टीम को 2-0 से हरा फाइनल में प्रवेश किया इस मैच के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष व लखनऊ माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रत्याशी बृजेश तिवारी रहे वह बॉल पर किक मारकर मैच प्रारंभ कराया इस अवसर पर गौरा इंटर कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी श्री प्रेम चंद्र भारती बैसवारा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र बहादुर सिंह क्रीड़ा प्रभारी श्री सोमेश सिंह अनुभव मिश्रा जीत बहादुर सिंह व डिग्री कॉलेज बांसवाड़ा के बीटीसी विभाग के जिला प्रभारी श्री दीपक सिंह व इस प्रतियोगिता के क्रीड़ा सचिव श्री राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू सिंह उपस्थित रहे मैच का संचालन श्री स्वयंवर सिंह के द्वारा किया गया इसी प्रकार से पहले सेमीफाइनल में उत्तर मध्य रेलवे ने ट्राई ब्रेकर के जरिए तीन एक से हराया इस मैच में भी जोरदार कांटे का मुकाबला देखने को मिला पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी दूसरे हाफ में लखीमपुर की तरफ से पहला गोल मैच के 51 वे मिनट में सुरेश ने किया और अपनी टीम को 10 की बढ़त दिला दी इसके थोड़ी ही देर बाद 77 में मिनट में उत्तर मध्य रेलवे के राकेश ने बोलकर टीम को बराबरी पर ला दिया इसके पश्चात अंत तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी मैच का परिणाम ट्राई ब्रेकर लेकर से हुआ ट्राई ब्रेकर में उत्तर मध्य रेलवे ने 2-1 की बढ़त बना ली इस प्रकार से उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद में मैच को 31 से जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली फाइनल मैच 7 तारीख दिन शनिवार को दोपहर 12:00 बजे से बैसवारा इंटर कॉलेज के स्पोर्ट्स स्टेडियम में गोरखपुर बनाम उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के मध्य खेला जाएगा इस मैच के रेफरी हाजी मुनव्वर इफ्तिखार इरशाद अहमद रहे जबकि पहले मैच के रेफरी प्रदीप मिश्रा विनय कुमार आरिफ रहे मैच के ऑब्जर्वर एमएस बैग रहे वह कमेंट्री श्री राजेंद्र सिंह उर्फ राजू सिंह ने किया।
सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता