तेज रफ्तार पिकअप ने मारी ट्रक ने जोरदार टक्कर बाल-बाल बचा चालक


 


लालगंज रायबरेली लालगंज थाना अंतर्गत nh32 हाईवे में डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय के पास फतेहपुर की ओर से आ रही पिकअप संख्या यूपी 71 एटी 0 935 फतेहपुर की ओर से आ रही थी रात 11:00 बजे के लगभग आगे-आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई वह चालक को हल्की चोटें आई मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया कोहरा अधिक होने के कारण ट्रक पकड़ा नहीं जा सका आसपास के ग्रामीणों ने जाकर रेखा चालक पिकअप में फंसा रहा बाहर किसी तरह से निकाला गया चालक को हल्की चोटें आई थी समाचार लिखे जाने तक चालक की स्थिति सामान्य थी।


सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता