तीन मासीय सिलाई-कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन 


 


महिलायों को स्वावलंबी बनाने के लिए नेहरु युवा केन्द्र गोण्डा द्वारा तीन मासीय सिलाई-कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन 


परसपुर । विकास खंड परसपुर के मधईपुर खाण्डेराय में महिलायों को स्वावलंबी बनाने के लिए नेहरु युवा केंद्र गोंडा द्वारा तीन मासीय सिलाई-कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला युवा समन्वयक गोपाल भगत  एवं स्माइल फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक कुंवर रामायण सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।
 कार्यक्रम का शुभारम्भ परम श्रेधेय भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी बाजपेयी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया । गोपाल भगत जी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी बाजपेयी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्य एवं व्यवहार के बारे में लोगो को अवगत कराया तथा उनके जन्म दिन पर सुशासन दिवस के बारे में भी बताया ।   
कार्यक्रम में प्रशिक्षिका निशा सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन 11 बजे से 3 बजे तक 25 युवतियों को सिलाई-कटाई  सिखाया जायेगा । नेहरु युवा केंद्र गोंडा के प्रशिक्षक विनय श्रीवास्तव ने उपस्थित युवक-युवतियों को महिला सशंक्तिकरण , नेहरु युवा केंद्र के उद्देश्यों एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तृति जानकारी दी ।
कार्यक्रम में कुंवर रामायण सिंह , विजय शुक्ला , राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रजनी कान्त तिवारी , नीरज पाण्डेय , शारदा गौतम आदि ने भी अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम का संचालन युवती मण्डल अध्यक्ष मधईपुर खांडेराय की साधना सिंह ने किया । इस अवसर पर प्रेम नाथ शर्मा , पुत्तन पाण्डेय , रिंकू सिंह , अकबर अली , सौम्या , मंजू , अल्का , सहित विभिन्न ग्राम पंचायत से आये युवा/ महिला मण्डल के लोग उपस्थित रहे ।


मलिक राम पांडे की रिपोर्ट