सेवा नियुक्त होने पर धूमधाम से की गई विदाई...
जगतपुर (रायबरेली) - कोतवाली जगतपुर में दरोगा के पद पर तैनात रहे। आरपी प्रेमी का सेवा, निवृत्त होने पर विभागीय कर्मचारियों, द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विदाई अवसर पर उनके द्वारा किए गए, कार्यों की सराहना की गई कोतवाल हरिशंकर प्रजापति ने बताया कि, आरपी प्रेमी सबसे ईमानदार व्यक्ति थे। इनके द्वारा समाज में हमेशा सौहाद बनाए, रखने की कोशिश की गई, जिसमें सफल रहे उत्कृष्ट कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर