सीएससी ने किसान गोष्ठी के रूप में मनाया स्वर्गीय अटल जी का जन्मदिन


 


सीएससी ने किसान गोष्ठी के रूप में मनाया स्वर्गीय अटल जी का जन्मदिन


जगतपुर (रायबरेली)


कस्बे में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सीएससी ने कस्बे में किसान गोष्ठी का आयोजन किया।जिसमें सीएससी के जिलाप्रबन्धक अभय दुबे एवम रोहित कुशवाहा ने आये हुए लगभग दो दर्जन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना,प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना,एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे विधिवत जानकारी दी।ब्लाक के बीज भंडार प्रभारी दयाराम ने किसानों को बताया कि आप लोग सीएससी केंद्रों पर आकर फसल बीमा,किसान पेंशन स्कीम और किसान सम्मान निधि में जल्द ही पंजीकरण करा लें।जिससे योजना का लाभ सही समय और सही तरीके से आप तक पहुच सके।सीएससी के केंद्र प्रभारी नीरज सिंह ने बताया की किसानों के लिए समस्त योजनाओं के साथ साथ खाद एवं बीज भी जनसेवा केंद्र पर उपलब्ध होगी।सभी किसान एक तय समय मे खाद एवं बीज प्राप्त कर सकते है।इस अवसर पर राम जीवन,अंकित,उदयभान सिंह,प्रशांत सिंह,अम्बुज,अमित कुमार,हरगेन्द्र बहादुर,हीरालाल,छेदीलाल,बलवंत यादव,लवकुश,रेखा सिंह,आदि किसान मौजूद रहे।


दीपक कुमार जगतपुर सवांददाता की रिपोर्ट