सी ए ए और एनआरसी को लेकर कार्यशाला/बैठक संपन्न
जहानाबाद के वृंदावन गेस्ट हाउस में एनआरसी और नागरिक संशोधन अधिनियम को लेकर के एक बैठक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मण्डल जहानाबाद में बृन्दावन गेस्ट हॉउस में आज नागरिकता संसोधन अधिनियम को लेकर कार्यशाला बैठक सम्प्पन हुई जिसमे लोगों को यह बताया गया की नागरिकता संशोधन विधेयक किसी भी स्थिति में भारतीय नागरिकों का या हमारे देशवासियों का नागरिकता छीनने का कार्य नहीं करता बल्कि पाकिस्तान बांग्लादेश एवं पड़ोसी देशों से प्रताड़ित होकर आए लोगों को नागरिकता देने का कार्य करता है जिसके बारे में खिलाफ पार्टियों ने भ्रामक बातें फैला रखी हैं अतः किसी के कहे में ना आकर निश्चिंत रहें की किसी की नागरिकता नहीं जाने वाली है इस अवसर पर बैजनाथ वर्मा जी के द्वारा कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया गया,जिसमे नगर पंचायत,ग्राम पंचायतो व् बूथो में जा कर CAA,NPR,NCR को ले के अन्य दलों के द्वारा जो भ्रम फैलाया जा रहा है उसको दूर करके लोगो को इसके प्रति सही जानकारी देकर जागरूक करना है इसमें प्रमुख रूप से लालसिंह सूर्यवंशी मण्डल अध्यक्ष,जयसिंह सेंगर,शिवगोपाल शुक्ला,राजेश बाजपेई,रामकरण सिंह,नवरत्न सिंह,जयपालवर्मा,नीरज सिंह,रामचन्द्र सोनकर,देवेन्द्र सैनी,कृष्णलाल गौड़,अजय पण्डे,अरविन्द्र गिहार,दीपू ओमर,रामप्रसाद उत्तम,अशोक कुमार,छोटेलाल साहनी,राजीव द्विवेदी,बदनसिंह,जयचन्द्र प्रजापति,शिवपूजन,बाबूसिंह, अमरसिंह सहित आधा सैकड़ा भाजपाई उपस्थित रहे।
कलीम खान जहानाबाद सवांददाता