ये घटनाक्रम है नामनेर चौराहे का जहा एक पालतू गाये को घास चरने के लिए छोड़ा गया परंतु बारिश होने के कारण वह ऐसे स्थान की और चली गयी जहा अक्सरकर लोगो ने सांपो को आते जाते देखा है और यही से उस गाये को एक सांप ने कांट लिया जिससे वह तड़प तड़प कर मर गयी और मुँह से झाग भी निकले वह गाये 4 महीने पेट से भी थी जब मैने वहां जाकर यही सब द्रश्य देखा तो वह के लोगो से पूछताछ भी की तो उन्होंने पूछताछ में बताया कि ये गाये पालतू है और जब मैने इसके मालिक के बारे मे पूछा तो बताया कि वह यहां उसे देखने के बाद नो दो ग्यारह हो गया।
इसके बाद मेने 112 पुलिस हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत लिखनी चाही तो 112 नम्बर ही नही लगा काफी बार मिलाया लेकिन नही लगा।
मेने सोचा रात में पुलिस गश्त पर होगी तो देख कर लाऊ मगर पूरा आगरा कैंट नामनेर सदर बाजार देखा मगर कोई भी 112 नम्बर नही मिली ।
फिर मुझे सदर थाने जाना पड़ा तब वहां से मुझे चिता मोबाइल का नम्बर मिला जिससे मेने उनसे बात करके सारी बात बताई और वह उस घटनाक्रम पर महज़ 5 मिनटों में पहुच गए। उसके बाद उन्होंने गाये हेल्पलाइन नम्बर लगाय मगर कोई भी नम्बर लगा नही और जो लगा वो उठा नही।
मोहित अग्रवाल आगरा सदर सवांददाता