रोजगार सेवकों ने की एंड्राइड फोन की मांग


 


रोजगार सेवकों ने की एंड्राइड फोन की मांग


जगतपुर(रायबरेली) 
जहां देश डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है। वही प्रदेश में कार्यरत रोजगार सेवक भी अपने को आधुनिक तेजी से लैस करना चाहते।इसी क्रम में उन्होंने सरकार से एंड्रॉयड फोन की मांग की। उनका कहना है कि कार्यक्रम जैसे जियो टैग,फोटो,विभिन्न सामग्रियों, के आदान-प्रदान में उन्हें एंड्रॉयड फोन की आवश्यकता पड़ती है।उनका वेतन बहुत कम है,जिससे वह खुद खरीद नहीं सकते और समय से वेतन भी नहीं मिलता है ।इन्हीं सब बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सामूहिक रूप से उन्होंने एंड्रॉयड फोन की मांग सरकार से की। जिससे सरकारी कार्यो के करने में उन्हें सुगमता रहे।और वह कंधे से कंधा मिलाकर चल सके।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता