रायबरेली ऊंचाहार तहसील परिसर में एसडीएम ने जलवाया अलाव....
ऊंचाहार (रायबरेली) - कड़ाके की ठंड को देखते हुए ऊंचाहार तहसील परिसर, में एसडीएम ने जलवाये अलाव, और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या, में लोग आग तापने के लिए जमा हो गए। और सभी ने इस पुनीत कार्य की सराहना भी की।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर