रावण वध होते ही भक्तों ने लगाए जय कारे


रावण वध होते ही भक्तों ने लगाए जय कारे


 अमौली ब्लाक के देवरी बुजुर्ग गांव में मेला के छठवें दिन कलाकारों द्वारा रामलीला का  सजीव मंचन किया गया और  रावण वध के बाद विजय यात्रा  निकाली गई पिछले 5 दिनों से  देवरी में मेले का आयोजन चल रहा है जिसमें रामलीला का भी कार्यक्रम रखा गया था  कलाकारों के सजीव मंचन को देखकर स्थानीय लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं आज मेले में राम रावण युद्ध का मंचन किया गया जिसका मुख्य आकर्षण  रावण बध रहा रावण वध के लिए  राम लक्ष्मण और भक्त हनुमान  के रथ को मेला ग्राउंड में  पहुंचाया गया ठाकुरद्वारा से गाजा बाजा के साथ राम लक्ष्मण हनुमान नील नल अंगद जामवंत बने कलाकार मेला मैदान में पहुंचे सबसे पहले मेघनाथ और लक्ष्मण के बीच युद्ध हुआ! इसमें लक्ष्मण को शक्ति लग जाती है और वह मूर्छित हो गए हनुमान जी ने सजीवन बूटी लाकर लक्ष्मण को अचेत व्यवस्था तोड़ी
जिसके बाद राम रावण युद्ध शुरू हुआ रावण वध के बाद पूरा प्रांगण जय श्री राम के नारों के साथ गूंज उठा उसके बाद गाजे-बाजे के साथराम लक्ष्मण हनुमान जी की रथ यात्रा निकाली गई इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष अशोक चंद्र बाजपेई और विनय सिंह चौहान मान सिंह यादव रवि प्रताप पप्पू मिश्रा शिव नरेश यादव आदि लोग मौजूद रहे!


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता