राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एयरपोर्ट से लेकर सचिवालय तक की मेट्रो ट्रेन में यात्रा


 


लखनऊ
 
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एयरपोर्ट से लेकर सचिवालय तक की मेट्रो ट्रेन में यात्रा



सचिवालय से राजभवन तक गई अपने वाहन से



यात्रा के दौरान मेट्रो के एमडी केशव कुमार रहे


 
मेट्रो सेवा के लिए राज्यपाल ने की सभी कर्मियों की तारीफ


 राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
कहा मेट्रो की यात्रा करना सुखद  अहसास


मोहम्मद इमरान बिल्हौर सवांददाता