पोर्टल की शिकायतों पर कार्यवाही ना होने पर करन बहादुर सिंह ने कहा सरकार बंद कर दे ऐसे पोर्टलो को


 


पोर्टल की शिकायतों पर कार्यवाही ना होने पर करन बहादुर सिंह ने कहा सरकार बंद कर दे ऐसे पोर्टलो को


जगतपुर (रायबरेली) 


 मामला जगतपुर ब्लॉक क्षेत्र से संबंधित है । जहां ग्रामीण करन बहादुर सिंह ने पोर्टल के माध्यम से उच्च अधिकारियों को गाँव के ही एक मामले में अनियमितता पाए जाने की शिकायत की। जहां पर अधिकारियों ने कभी कोई कार्यवाही करने की नहीं सोची। ना ही इसके  निस्तारण के बारे में विचार किया। जिससे क्षुब्ध होकर करन बहादुर सिंह ने शिकायत में लिखा है कि ऐसे पोर्टलो की क्या उपयोगिता है, जिन पर कार्यवाही ना हो और संज्ञान ना लिया जा सके क्या यह पोर्टल सिर्फ खानापूर्ति के लिए सरकार ने बनाए हैं ! या इन पर की गई शिकायतों का समय से निस्तारण भी सरकार करना चाहती है ।
यह तो तभी संभव है जब शिकायत पर जांच कर कार्यवाही की जाए मामले की शिकायत कई बार उच्च अधिकारी से की गई हैं ।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता