मनोहरगंज में पुष्टाहार का हुआ वितरण
जगतपुर (रायबरेली)
आंगनबाड़ी केंद्र मनोहरगंज में मंगलवार को दलिया का वितरण किया गया।दलिया वितरण का कार्य अर्चना देवी ने किया और इस मौके पर पर गुड़िया देवी,सावित्री देवी गंगादेयी,श्याम भैया आदि लोग मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम प्राइमरी विद्यालय मनोहरगंज प्रधानाध्यापिका सुचिता सिंह की देखरेख में किया गया है।
दीपक कुमार जगतपुर सवांददाता