गरीबों को ठण्ड में कम्बल देकर राहत प्रदान कर रहे समाजसेवी टीलू 

 



 


गरीबों को ठण्ड में कम्बल देकर राहत प्रदान कर रहे समाजसेवी टीलू 
- चारों ओर तबरेज के कार्यों की जमकर को रही प्रशंसा 
फतेहपुर। समाजसेवा के क्षेत्र में अपना झण्डा गाड़ने वाले तबरेज वारसी उर्फ टीलू ने पड़ रही भीषण ठण्ड को देखते हुए कम्बल वितरण कार्यक्रम की शुरूआत कर दी है। मलिन बस्तियों में घर-घर जाकर व चौराहों, स्टेशन व रोडवेज बस स्टाप में स्वयं अपने समर्थकों के संग पहुंचकर गरीबों, असहायों को कम्बल देकर ठण्ड में राहत प्रदान करने का काम कर रहे हैं। उनके इस कार्य की चारों ओर जमकर प्रशंसा हो रही है। श्री टीलू का कहना रहा कि भीषण ठण्ड में गर्म कपड़े व कम्बल देना ही सबसे बड़े पुण्य का काम है। 
बताते चलें कि समाजसेवा के क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से जुड़े तबरेज वारसी उर्फ टीलू समय-समय पर लोगों की सेवा करते दिखाई देते हैं। चाहे गरीब बच्चियों की शादी हो या फिर मलिन बस्तियों में शिक्षा की अलग जगाना हो। गर्मी के मौसम में प्याऊ लगाकर भी लोगों को राहत प्रदान करते हैं। ठण्ड के मौसम में भी प्रत्येक वर्ष कम्बल वितरण का आयोजन करते हैं। इस वर्ष भी उन्होने भीषण ठण्ड को देखते हुए कम्बल वितरण करने का ऐलान किया था। उनके इस ऐलान में अब पंख भी लग गये हैं। शहर क्षेत्र के मलिन बस्तियों के साथ-साथ गरीबों के घर-घर जाकर वह कम्बल देकर राहत प्रदान करने का काम कर रहे हैं। इसके साथ-साथ रोडवेज बस स्टाप व रेलवे स्टेशन में अपनी टीम के साथ पहुंचकर असहाय लोगों को कम्बल देकर पुण्य लाभ कमा रहे हैं। समाजसेवी के इस कार्य की चारों ओर जमकर प्रशंसा हो रही है। श्री टीलू का कहना रहा कि वर्तमान समय में भीषण ठण्ड पड़ रही है। ठण्ड से बचाव के लिए उन्होने कम्बल वितरण का कार्य शुरू किया है। जो लगातार जारी रहेगा। उन्होने कहा कि जल्द ही वह शहर के कई स्थानों पर अलाव जलवाने की भी व्यवस्था करेंगे।


Kaleem Khan Jahanabad