दो दिवसीय खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन



गोण्डा । अभिभावकों को बच्चों  के रुचि के हिसाब से पढ़ाई करानी चाहिए और पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी आवश्यक है । बच्चों को व्यवसायिक एवं शारीरिक शिक्षा उनके जीवन के लिए महत्वपूर्ण होती है जिससे उनका स्वस्थ शरीर बना रहता है और स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है । उक्त बातें पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने  किसान डिग्री कॉलेज रामापुर में नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के आयोजन में चल रहे दो दिवसीय खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में समापन के दौरान कहीं । इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि सपा के पूर्व जिला सचिव हरिश्याम दूबे ने भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन किया ।
        खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग में बीरपुर कटरा बाजार की टीम विजेता व  किसान रामापुर उपविजेता , बालिका वर्ग में किसान रामापुर की टीम विजयी व जय भवानी उपविजेता रही । इसी तरह वालीबाल प्रतियोगिता में जय महाकाल कौड़िया विजेता व उपविजेता जय भवानी बनगांव रही । बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में किसान रामापुर विजेता व बनगाँव की टीम उपविजेता रही । सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने गोल्ड मेडल व शील्ड देकर पुरस्कृत किया । कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय युवा समाजसेवक रजनी कान्त तिवारी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व साल भेंटकर सम्मानित किया ।


        कार्यक्रम में युवा मंडल पैड़ी बरा के सचिव हरिओम तिवारी ,अभिषेक तिवारी अध्यक्ष युवा मण्डल नवाबगंज ,उपाध्यक्ष पिन्टू , रवि तिवारी ,रजनीश मिश्र यूथ लीडर पूरे बदल सहित कॉलेज के लवकुमार चतुर्वेदी ,कनकलता द्विवेदी , राम प्रकाश तिवारी ,अरुण कुमार मौर्य ,अनुपम शुक्ला , त्रिलोकी नाथ शुक्ला ,राम कुमार मौर्या ,मनोज तिवारी , चंद्र प्रकाश अवस्थी ,प्रभा पाण्डेय ,गुलफराज ,शिफा , उपस्थित रहे ।


मालिक राम पांडे की रिपोर्ट