दबंगों की पिटाई से हुआ मरणासन्न
रायबरेली ब्यूरों
रायबरेली कोतवाली थाना क्षेत्र के किला बाजार निवासी को नशेड़ी पड़ोसियों ने ही एक अधेड़ को युवक को को बुरी तरह से पीटा की पहुंच गया वह मरणासन्न
गौरतलब है कि राम स्वरूप कुशवाहा निवासी किला बाजार सैयदराजन को आए दिन के विवाद के चलते बहू बेटे द्वारा उक्त पीड़ित को घर से निकाल निकाल दिया गया जिसके बाद अधेड़ वृद्ध जीवन यापन के लिए राम स्वरूप उर्फ मुन्ना किशन पुर रामचंदर में बने गरीब आवास में रहता था दिनांक 10/12/19 को रात करीब 1 बजे उसी आवास के पास में रह रहे दो व्यक्ति ने नशे धुत्त होकर उसकी जम के लाठी डंडे और लात घूँसों से पिटाई कर दी जिससे उसका एक पैर और एक हाथ पूरी तरह से टूट गया और उसका मोबाइल और 1 हजार रुपए भी छीन लिया जब उसको लगा में नही बच पाऊँगा तो उसने मरने का नाटक किया तब आरोपियों ने उसे छोड़ कर भाग गए। जब सुबह हुई तो लोगो ने उसे उसी के निवास के सामने सड़क के किनारे पड़ा देख कर परिजनों को सूचित किया। राम स्वरूप ने उन दोनों आरोपियों का नाम बउआ और दुर्जन बताया जो उसी आवास में बगल के कमरे में रहते थे, आस पास के लोगों ने बताया यह आवास नशेड़ियों को अड्डा है यहाँ आय दिन किसी न किसी के साथ ये नसेड़ी दबंग वारदात को अंजाम देते हैं और लोगो से पैसे छीनते रहते हैं।
रायबरेली सवांददाता मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट