बोल्डनेस पर चर्चा में रहीं ट्विंकल कपूर ने जवाब दिया कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना


-बोल्डनेस पर चर्चा में रहीं ट्विंकल कपूर ने जवाब दिया कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना-




लखनऊ। दक्षिण भारतीय टॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री ट्विंकल कपूर ने राजधानी लखनऊ में पत्रकार आफाक अहमद मंसूरी से एक इंटरव्यूह के दौरान अपने फिल्मी कैरियर के बारे में बताया कि वो चित्रा विलास कदम से ट्विंकल कपूर कैसे बनी, दरअसल फिल्मी दुनिया और मॉडलिंग में दिखने वाली ट्विंकल कपूर अपने बोल्डसीन को लेकर ज्यादा चर्चा में रहीं हैं लेकिन हकीक़त में ट्विंकल कपूर अपनी निजी जिंदगी में बोल्ड नही है बल्कि एक साधारण सी एक मराठी लड़की हैं उनका कहना है कि सोसाइटी में लोग किसी को भी देखकर जज करते हैं इंस्टाग्राम व फेसबुक और बोल्ड पिच्चर को देखकर ही लोग उसके बारे में जज कर देते हैं, जबकि हकीक़त में ऐसा नही होता उन्होंने बताया कि वो एक आर्टिस्ट और मॉडल हैं अगर उनको कोई ब्रांड बोल्ड सीन के लिए अप्रोच करता है तो वो एक मॉडल के रूप में उसको करती हैं अगर कोई मूवी का आफर आएगा जिसमें उन्हें कोई बोल्ड चीज करनी पड़े तो वो एक अभिनेत्री के रूप में उसको करेंगी क्योंकि वो एक आर्टिस्ट और एक मॉडल हैं, उनका एक टाइटल रहा है जो उन्होंने इस वक्त भी ऐसे मौके पर कहा "कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना" इस टाइटल के माध्यम से उन्होंने दुनिया के लोगों की बातो को नजर अंदाज करते हुए अपने काम के प्रति ज्यादा ध्यान दिया ।


ट्विंकल का सपना था एयर होस्टेस व पायलट बनने का


 ट्विंकल कपूर का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ अपनी स्कूलिंग मुंबई में की और मुंबई विश्वविद्यालय से कालेज की शिक्षा पूरी की, ट्विंकल इंस्टाग्राम पर एक लोकप्रिय चेहरा हैं जिसके आठ लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं, उसने अपने बचपन में अभिनेत्री बनने के लिए कभी नहीं सोचा था बल्कि सपना एयर होस्टेज व पायलट बनने का था लेकिन चार, पांच सालों में कुछ ऐसा बदलाव आया कि मॉडलिंग की तरफ आकर्षित होने लगी और फिर ग्लैमर कि दुनिया में कदम रख दिया, लेकिन अगर ट्विंकल कपूर के परिवार की बात करे तो उनका परिवार फिल्मी दुनिया से बिल्कुल उलट है उनके दादा और पापा पुलिस में रहें हैं और मम्मी भी पुलिस ऑफिसर है ऐसे परिवार के चलते फिल्मी दुनिया में आना उनके लिए ये बड़ा इम्तिहान था क्योंकि परिवार वालो की सोच थी कि उनके घर की बच्ची भी पुलिस में जाए लेकिन ट्विंकल कपूर की मां ज्योति कदम का भरपूर साथ मिला मां उनके लिए एक आयडियल रही, उन्हें अपनी मां से हौसला मिलता रहा, मां के हौसले और साथ से वो चित्रा विलास कदम की दूरी तय करके ट्विंकल कपूर बन गई ।


-ट्विंकल कपूर को लिखने का हुनर भी रहा इसी के चलते वो अपनी लिखी बुक का विमोचन भी करेंगी-


 फिल्मों में कदम रखने पर उनको नाम बदलना पड़ा, वैसे ट्विंकल के पापा प्यार से डॉल के नाम से बुलाते थे और शोसल मीडिया जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर पर उनका नाम ट्विंकल कपूर डॉल से ही पहचानी जाती है उन्होंने बताया कि मॉडल और एक्ट्रेस बनने का ये सफर बहुत कठिन था बहुत स्ट्रांग रहना पड़ता था यहां तक पहुंचने में बहुत संघर्ष व मेहनत करना पड़ा, ट्विंकल सिर्फ अपने दिल की सुनकर आगे बढ़ती रही हैं, ट्विंकल कपूर खूबसूरत दिखने के लिए लखनऊ में मेकअप आर्टिस्ट सोनी शर्मा से ही अपना मेकअप करवाती हैं उनको सोनी शर्मा के अलावा किसी का भी मेकअप पसंद नहीं है, अगर उनकी फिल्मों की बात करे तो फिल्म बंजारा को दर्शकों ने काफी पसंद किया और उनकी आने वाली फिल्मों में "मक्की 2" फिल्म जो दर्शकों को पसंद आएगी और दो फिल्में और आ रही है जो दर्शको के लिए सरप्राइज रखा है, इन सबके अलावा ट्विंकल कपूर को लिखने का भी हुनर है उन्होंने एक बुक लिखी है और उस बुक का विमोचन वो जल्द ही करने वाली हैं ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी