बाबा बिचारी दास की कुटी में हजारों की संख्या में रहे श्रद्धालु मौजूद


 


बाबा बिचारी दास की कुटी में हजारों की संख्या में रहे श्रद्धालु मौजूद


जगतपुर (रायबरेली) 
बाबा विचारी दास में विगत कई वर्षों से हो रहा है पूजन, यज्ञ और भागवत हजारों की संख्या में मौजूद रहते हैं श्रद्धालु।बाबा बिचारी दास के कुटी पर भागवत कथा के छठवें दिन आचार्य अनुज कुमार शास्त्री ने चरित्र निर्माण के सम्बन्ध में भक्तो को कथा सुनाई ।आयोजक सन्त शिवदास,दुर्गा प्रसाद, श्याम सुन्दर, गीता मिश्रा, सुनीता सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।


दीपक कुमार जगतपुर सवांददाता