अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद् के जिला अध्यक्ष समाजसेवी का निःशुल्क कम्बल वितरण आज से 


अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद् के जिला अध्यक्ष समाजसेवी का निःशुल्क कम्बल वितरण आज से 


फतेहपुर। प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाजसेवी एवं अन्तर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के जिलाध्यक्ष तबरेज वारसी उर्फ टीलू द्वारा निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम की शुरूआत आज  (आज) से की जा रही है। जिसमें गरीब, असहाय, बेवा व दिव्यांगों को चिन्हित कर निःशुल्क कम्बल देकर ठण्ड से राहत दिलाने का काम किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी तबरेज वारसी ने बताया कि ठण्ड के मौसम में वह लोगों को राहत दिलाने के लिए कम्बल वितरण का आयोजन कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं। इस वर्ष भी उन्होने निःशुल्क कम्बल वितरण करने का मन बनाया है। जिसकी शुरूआत  (आज) से की जा रही है। शहर क्षेत्र के पिछड़े इलाकों में जा-जाकर गरीब, असहाय, बेवा व दिव्यांगों को चिन्हित कर कम्बल दिये जायेंगे। उन्होने कहा कि कम्बल वितरण के कार्यक्रम में किसी भी अन्य संगठन का सहयोग नहीं लिया जा रहा है। वह स्वयं घर-घर जाकर निःशुल्क कम्बल प्रदान करने का काम करेंगे। जिससे सभी तक कंबल पहुंच सके / इस तरह के सामाजिक  कार्यों में अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद् के जिला अध्यक्ष तबरेज़ वारसी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है और गरीब बेसहारा लोगो की मदद के लिए अक्सर मदद किया करते है जिसकी वजह से फतेहपुर ही नहीं आस पास के ज़िलों में भी इनकी चर्चा चलती रहती है / गरीब बेसहारा लोगो को एक उम्मीद रहती है की तबरेज़ वारसी उनकी मदद करने आएंगे / और लोगो की उम्मीदों पर तबरेज़ वारसी खरे उतारते है/


धनन्जय सिंह फतेहपुर  सवाददाता की रिपोर्ट