आगरा शहर में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
स्मार्ट सिटी योजना के तहत कार्य शुरू
आगरा। शहर में 100 इलेक्ट्रिक बस चलेंगी, स्पीड 80 किलोमीटर और गूगल मैप से बस का रूट और किराया चेक कर सकेंगे। 965 करोड रुपये की यह परियोजना है, जेनर्म द्वारा पीपीपी मॉडल से आगरा में इलेक्ट्रिक बस का संचालन किया जाएगा। अभी आगरा में एक इलेक्ट्रिक बस चल रही है।
पिछले साल मिली पहली इलेक्ट्रिक बस
2018 में पहली इलेक्ट्रिक बस मिली थी, यह बस 80 किमी की रफ्तार से चलती है। बस में 35 सवारियों के बैठने की व्यवस्था है। बस में तीन बैटरी पैक लगे हैं। एक बार चार्ज होने पर यह 350 किमी तक दौड़ सकती है। इसमें एयरकंडीशन, सीसीटीवी से लेकर जीपीएस की भी सुविधा है।
इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन फ्री
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मेगा यूनिट लगाने वालों को जमीन खरीदने पर मार्केट या सर्किल रेट के 25 प्रतिशत अनुदान के अलावा कई अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। चार्जिंग स्टेशन के लिए कैपिटल सब्सिडी मिलेगी। मेगा एंकर यूनिट, जिसके बारे में अम्ब्रेला पॉलिसी में जिक्र नहीं है, उन्हें यहां फायदा मिल सकेगा। टेक्नोलॉजी के ट्रांसफर पर 100 फीसदी या 50 लाख तक सब्सिडी मिलेगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन फ्री होगा। और रोड टैक्स में भी 25 फीसदी की छूट मिलेगी।
नितिन शुक्ला आगरा सवांददाता