ये दृश्य है आगरा कैंट का जहां सरकार के सभी दावे झूठे साबित होते दिखाई दे रहे ओर सरकार दावा करती है कि पुलिस चुस्त और दुरुस्त है वही अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार मीडिया सवांददाता ने रात को आगरा में जाकर देखा ना बूथ पर कोई पुलिस मिली जब सवांददाता मोहित अग्रवाल ने करीब से जाकर देखा तो पुलिस बूथ में ताला लगा मिला। जहा U P पुलिस का कहना है है कि हमेशा पुलिस आपके साथ है मगर यहां तो इनके केबिन में कुंडी लगी हुई है और कोई लाइट भी नही जल रही है जिससे किसी भी टूरिस्ट को ये पता लग सके कि इस केबिन के अंदर कोई है भी या नही जिससे वह अपनी परेशानी को बता सके।
मोहित अग्रवाल आगरा सदर सवांददाता