आगरा के नामनेर चौराहे पर एक लोडिंग टेम्पो ने बाइक सवार को मारी टक्कर


आगरा के नामनेर चौराहे पर एक लोडिंग टेम्पो ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार  CT-100 पर जैसे ही नामेर चौराहे पर पहुचा तभी उसको लोडिंग टेम्पो से टक्कर मार दी बाइक सवार को तुरंत S C Garg के पास ले जाया गया जहां जांच के बाद SC Garg ने बताया कि बाइक सवार की पैर की हड्डी टूट गई देखते ही देखते चौराहे पर भीड़ जमा हो गई मौके पर पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई हॉस्पिटल जाते समय तक पुलिस नही पहुच सकी।


मोहित अग्रवाल आगरा सदर सवांददाता