सीडीओ ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण


 


सीडीओ ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण


अनुपस्थित कर्मियों की जगह नई तैनाती न होने पर जताई नाराजगी


फतेहपुर । मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में अस्पताल प्रशासन द्वारा की जा रही लापरवाही पर मुख्य विकास अधिकारी थामीम अंसरिया ए द्वारा जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही अस्पताल में बनने वाले एमेनसिव व ऐसेंसिव वार्ड के लिये चयनित जगह का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ द्वारा जच्चा बच्चा वार्ड, लेबर रूम आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लम्बी छुट्टी या अनुपस्थित चिकित्सा कर्मियों की जगह अन्य की तैनाती न किये जाने को लेकर सीएमएस व सीएमओ को तत्काल कार्रवाई के लिए
 निर्देशित किया मुख्य विकास अधिकारी के औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही चिकित्सा कर्मियों के हड़कंप मचा रहा। साथ ही अस्पताल परिसर में लगने वाले दलाल भी इधर उधर खिसक लिये। सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी केएमसी वार्ड जच्चा बच्चा वार्ड एवं वार्ड में भर्ती प्रसूताओं के बाबत जानकारी हासिल की। वहीं उन्होंने केएमसी के लाभार्थियों को भुगतान के बाबत जानकारी हासिल की। अन्तोषजनक जवाब न मिलने पर दस्तावेजों के साथ जवाब देने को कहा। समाजसेवी तबरेज वारसी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी से मिलकर निशुल्क स्वास्थ कैम्प लगाए जाने की अनुमति मांगी। जिस पर सीडीओ थमीम अंसरिया ए द्वारा उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से सम्बन्धित तैयारियों की बाबत वार्ता के लिए कार्यालय बुलाया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ उमकांत पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिक्षक डॉ प्रभाकर महिला सीएमएस डॉ रेखा रानी समेत अन्य अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


तबरेज़ वारसी ज़िला सवांददाता