ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की आज नदवा में होगी बैठक असदुद्दीन ओवैसी भी बैठक में होंगे शामिल

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की अहम बैठक रविवार को लखनऊ के नदवा कॉलेज में होने जा रही है. इस बैठक में अयोध्‍या मामले पर हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट  के फैसले पर रुख को लेकर निर्णय होना है. बता दें एक दिन पहले ही मामले से जुड़े मुस्लिम पक्षकारों ने बोर्ड को अपनी राय दी कि वे फैसले के खिलाफ अपील की मंशा रखते हैं. उन्होंने ये भी राय दी है कि मुसलमानों को बाबरी मस्जिद  के बदले कोई जमीन भी नहीं लेनी चाहिए. इन पक्षकारों ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड  के महासचिव मौलाना वली रहमानी से नदवा में मुलाकात के दौरान यह ख्‍वाहिश जाहिर की. खास बात ये है कि इस बैठक में मामले से जुड़े एक अहम पक्षकार इकबाल अंसारी ने किनारा कर लिया. इकबाल बैठक में शामिल नहीं हुए, उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वह फैसले से खुश हैं.
बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी ने बताया कि मौलाना रहमानी ने रविवार को नदवा में ही होने वाली बोर्ड की वर्किंग कमेटी की महत्‍वपूर्ण बैठक से पहले रामजन्‍मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले से जुड़े विभिन्‍न मुस्लिम पक्षकारों को राय जानने के लिए बुलाया था. उन्‍होंने बताया कि मामले के मुद्दई मुहम्‍मद उमर और मौलाना महफूजुर्रहमान के साथ-साथ अन्‍य पक्षकारों हाजी महबूब, हाजी असद और हसबुल्‍ला उर्फ बादशाह ने मौलाना रहमानी से मुलाकात के दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय समझ से परे है, लिहाजा इसके खिलाफ अपील की जानी चाहिए. इसके अलावा एक अन्‍य पक्षकार मिसबाहुद्दीन ने भी फोन पर बात करके यही राय जाहिर की. जिलानी ने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी भी इस बैठक में शामिल होंगे और बताया  इन पक्षकारों ने यह भी कहा कि मुसलमानों को बाबरी मस्जिद के बदले कोई जमीन नहीं लेनी चाहिए/