सुर ताल संगम संस्था का वार्षिकोत्सव व पत्रकार अभिनन्दन समारोह के रूप में धूमधाम से मनाया गया


 


सुर ताल संगम संस्था का वार्षिकोत्सव व पत्रकार अभिनन्दन समारोह के रूप में धूमधाम से मनाया गया


लखनऊ । वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सुर ताल संगम संस्था का वार्षिकोत्सव भजन संध्या व पत्रकार अभिनन्दन समारोह के रूप में बड़ी धूमधाम से अंसल टेक्निकल कैंपस में मनाया गया। कार्यक्रम में सुर ताल संगम संस्था के कलाकारों के द्वारा सुन्दर भजनों की प्रस्तुति के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धंजलि भी दी गई। मुख्य अतिथि की भूमिका में पधारे पद्मश्री विभूषित डॉ योगेश प्रवीन जी ने संगीत के कई दिग्गज हस्तियों तथा पत्रकारों का सम्मान करते हुए कार्यक्रम एवं विगत वर्षों में संस्था के द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की भूरि- भूरि प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर यशभारती सम्मानित श्री केवल कुमार, श्री अच्छे लाल सोनी, श्री अशोक बनर्जी, श्री आर के यादव (डायरेक्टर - अंसल टेक्निकल कैंपस), प्रसून जोशी, आदि उपस्थित रहे। कई जिलों से आए पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों का सम्मान करते हुए डॉ योगेश प्रवीण जी ने समाज में पत्रकारों, लेखकों एवं पत्रकारिता की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला एवं साहित्य और संगीत का एक ही मंच पर सम्मान करने हेतु सुर ताल संगम संस्था की प्रशंसा भी की। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की ब्रांड एंबेसडर कुमारी शबीना ने सरस्वती वंदना के साथ किया। अंजू भारती ने जहां वसंत ऋतु के स्वागत में शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किया, वहीं अविजित ने सुप्रसिद्ध भजन ऐसी लागी लगन को गाकर हॉल को तालियों की गड़गड़ाहट से भर दिया। इसके बाद आद्या श्रीवास्तव ने 'तोरा मन दर्पण कहलाए' गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अच्छेलाल सोनी ने लोक भाषा में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया तथा श्री केवल कुमार के द्वारा बाल कृष्ण के मनमोहक भजन ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन श्रृंखला के अंत में संस्था की डायरेक्टर जया श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बापू का प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' गाकर श्रद्धांजलि समर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय एवं अन्य जिलों से आए हुए गणमान्य लोगों ने संगीत, साहित्य एवं देश प्रेम पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन आद्या श्रीवास्तव ने किया तथा अध्यक्षता श्री अजय श्रीवास्तव ने की। वृंदावन से पधारे संस्था के संरक्षक श्री शिवराज कृष्ण महाराज ने सभी अतिथियों एवं कलाकारों का सम्मान आशीर्वाद चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान करके किया तथा पत्रकारों, कलाकारों एवं संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी