जोरदार अज्ञात कार ने मारी टक्कर मोटर साइकिल सवार घायल.....


 


जोरदार अज्ञात कार ने मारी टक्कर मोटर साइकिल सवार घायल.....


जगतपुर (रायबरेली) - थाना सलोन खिली का पुरवा निवासी विजय पुत्र हीरा लाल उम्र 40 वर्ष, नन्हे पुत्र तुलसी उम्र 27 वर्ष, कुसुमा पत्नी विजय उम्र 36 वर्ष, तीन लोग साथ में मोटर साइकिल से डलमऊ जगतपुर मार्ग पर सलोन जा रहे थे। करौती गांव के पास तेज अज्ञात कार ने टक्कर मारकर भाग गयी। जिसमें मोटर साइकिल सवार तीनो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों व पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगतपुर ले जाया गया। जिनका उपचार किया गया हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय भेजा गया।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर