वॉलीबॉल ग्राउंड का कराया गया निर्माण


 


वॉलीबॉल ग्राउंड का कराया गया निर्माण 



डलमऊ (रायबरेली)
खेल से शरीर के साथ-साथ मस्तिष्क का विकास होता है व्यक्ति को अतिरिक्त ऊर्जा मिलती है खेल से मनोरंजन के साथ-साथ आपसी भाईचारा भी बढ़ता है  उक्त बातें डलमऊ कोतवाल श्रीराम ने  कोतवाली परिसर में  वॉलीबॉल ग्राउंड  बनवाने  के दौरान  कहीं 
          आपको बताते चलें कि डलमऊ कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी श्रीराम के प्रयास से 9 बाई 18 की जमीन  को सदुपयोग करते हुए  कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं मनोरंजन की दृष्टि से  वॉलीबॉल ग्राउंड का निर्माण कराया गया। वॉलीबॉल ग्राउंड तैयार होने पर नए रंगरूट जवानों के साथ सभी कर्मचारी उत्साहित दिखे, वही जहां एक ओर पुलिस के कर्मचारी 24 घंटे की ड्यूटी देने के बाद भी आराम तलबी नहीं कर पाते हैं। वही पुलिस के जवान कुछ समय वॉलीबॉल को खेलने का समय निकालेंगे जिससे यह खेल पुलिस विभाग में व्याप्त तनाव को दूर करने में सहायक भी होगा।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता