वार्षिक उत्सव..
एनडीएस कान्वेंट स्कूल में छाई भारत की सांस्कृतिक छटा..
आगरा! बच्चों को संस्कारित करने के साथ उनका सर्वांगीण विकास कर रहे स्कूल: एसपी सिंह बघेल
आगरा। सेवला स्थित एनडीएस कान्वेंट स्कूल का वार्षिक उत्सव शनिवार शाम धूमधाम से मनाया गया। प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। रंगीला भारत कार्यक्रम द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक छटा ने कार्यक्रम में इंद्रधनुषी रंग भर दिए। एक नाटक द्वारा माता-पिता व गुरुजनों की महत्ता को बताया गया, वहीं विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियों ने भी भावविभोर कर दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि एवं सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि स्कूली शिक्षा न केवल बच्चों को नैतिक रूप से संस्कारित करने में, बल्कि उनका सर्वांगीण विकास करने में भी प्रमुख भूमिका निभाती है।
इस दौरान स्कूल प्रबंधन की ओर से संजय सिंघल, डॉ मंजू सिंघल, शुभम सिंघल और प्रधानाचार्य खुशबू तोमर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
नितिन शुक्ला