आयुष्मान भारत योजना में घोटालेबाजों की बड़ी सेंध सहित आज के अखबारों की प्रमुख सुर्खियां


 


आयुष्मान भारत योजना में घोटालेबाजों की बड़ी सेंध सहित आज के अखबारों की प्रमुख सुर्खियां।


तमाम हाईटेक निगरानी के बावजूद एनडीए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत में भी घोटालेबाजों ने सेंध लगा दी है. दैनिक जागरण के मुताबिक आयुष्मान योजना को लागू और इसकी निगरानी करने वाले नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) के डिप्टी सीइओ प्रवीण गेडाम ने यह जानकारी दी है।
दरअसल आयुष्मान भारत में नई तरह का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. इसमें गुजरात में एक ही परिवार के नाम पर 1,700 लोगों का कार्ड बनाए जाने, छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के नाम पर 109 कार्ड बनाने और उनमें से 57 की आंख की सर्जरी कराने जैसे मामले शामिल हैं. 171 अस्पतालों ने फर्जी बिल भेज कर भुगतान भी करा लिया. बताया जाता है कि अब तक दो लाख से अधिक फर्जी कार्ड के मामले सामने आ चुके हैं. घोटालेबाजों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. वहीं देश के निजी अस्पतालों के संगठन एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया (एएचपीआइ) का कहना है कि योजना को लागू करने में आधारभूत कमियां इसके लिए जिम्मेदार हैं।


त्रिलोकी नाथ 
   रायबरेली