विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाओं ने किया प्रदर्शन
जगतपुर (रायबरेली)
विकास क्षेत्र स्थित राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर में विशाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इस प्रदर्शनी में कक्षा नौ और दस के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।जिसमें तांशू प्रथम स्थान,काजल बाजपेयी द्वितीय स्थान पर रहे,यहां चयनित बच्चे जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी जो 23 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज में होनी है उसमे प्रतिभाग करेंगे।स्टालों का निरीक्षण ओपी सिंह,सीएल यादव कमलाकांत त्रिपाठी, सूर्यभान सिंह,गिरजेश, आजाद सिंह ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य देवीशंकर वर्मा ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में जहां देश की प्रतिभाओं ने विदेशो में भी क्रांति मचा रखी है।वही हमारे बच्चे भी देश का नाम रोशन करेंगे।
*इंटरमीडिएट* स्टेनोग्राफी की प्रयोगात्मक परीक्षा 19 दिसंबर बृहस्पतिवार को संपन्न होगी यह जानकारी उदय भान सिंह ने दी।
मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता